Yogini Ekadashi 2023: नई दिल्लीः हिंदू धर्म में एकादशी (Ekadashi) तिथि का विशेष महत्व है। एकादषी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। एकादशी (Ekadashi) व्रत करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के 12 माह में 24 एकादशी तिथि पड़ती है। हर माह दो एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ती है। पहली कृष्ण और दूसरी शुक्ल पक्ष में। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस साल की योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) 14 जून (बुधवार) को है। धर्म मान्यताओं के अनुसार योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) का व्रत और भक्ति भाव के साथ भगगवान की उपासना करने से भक्त को मृत्यु उपरांत बैंकुंठ धाम में स्थान मिलता है। साथ ही साधक के जीवन में आ रही सभी बाधाएं और परेशानियां खुद ही दूर हो जाती हैं। एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से भगवान श्रीहरि विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। यदि आप भी भगवान श्रीविष्णु और मां लक्ष्मी के कृपापात्र होना चाहते हैं तो योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के दिन पूजा के समय अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।
फीचर्ड
आस्था