प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

हरिद्वार जाने से पहले ध्यान दें, सात दिन तक इन रास्तों पर बदला रहेगा यातायात

Pay attention before going to Haridwar, traffic will be changed on these routes for seven days
haridwar हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस ने गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान पर्व और वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह योजना शहर में 30 मई की शाम 4 बजे से 5 जून की रात 10 बजे तक लागू रहेगी। ऋषिकुल सभागार में गंगा दशहरा के स्नान पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी। स्नान पर्व के लिए नियुक्त पुलिस व प्रशासनिक, अंचल व सेक्टर दंडाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। सात दिनों तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि स्नान पर्व और सप्ताहांत में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यातायात योजना जारी की गयी है। यह योजना शहर में 30 मई की शाम चार बजे से पांच जून की रात 10 बजे तक लागू रहेगी।

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के लिए रूट व पार्किंग -

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन नरसन-मंगलौर-कोर कॉलेज-ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप- चमगादड़ टापू पर वाहन खड़े किए जाएंगे।

दबाव बढ़ने पर -

नरसन-मैंगलोर-कोर कॉलेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी-सर्विस लेन सिंहद्वार, देश रक्षक तिराहा बुद्धिमाता श्रीयंत्र पुलिया, वाहनों को बैरागी कैंप की पार्किंग में भेजा जाएगा। दबाव अधिक होने की स्थिति में नरसन-मंगलौर-नागलाईमारती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर एसएम तिराहा-शनि चौक-मात्री सदन पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग तक वाहनों को भेजा जाएगा।

पंजाब-हरियाणा के वाहनों की यह होगी व्यवस्था -

पंजाब-हरियाणा से नहाने के लिए आने वाले वाहन सहारनपुर-मंडावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक-एनएच 344 नगला इमरती कोर कॉलेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी होते हुए हरिद्वार आएंगे। साथ ही वाहन अलकनंदा- दीनदयाल - पंतद्वीप- चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे। ये भी पढ़ें..Uttarakhand Weather Update: मौसम में बदलाव के आसार नहीं, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दबाव बढ़ने पर -

सहारनपुर- मंडावर - भगवानपुर - सालियर- बिजौली चौक- एनएच 344 से होते हुए नगला इमरती - कोर कॉलेज- बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा - गुरुकुल कांगड़ी- सर्विस लेन- सिंहद्वार - देशरक्षक तिराहा बुढ़ी माता- श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पाकिर्ंग में भेजा जाएगा। अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंडावर भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- एनएच 344 से होते हुए नगला इमरती - लक्सर- फेरूपुर- जगजीतपुर एसएम तिराहा शनि चौक- मातृ सदन पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में आएंगे। नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर- श्यामपुर- चंडी चौकी से चंडी चौक होकर दीनदयाल - पंतद्वीप चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे। बड़े वाहनों को नजीबाबाद- चिड़ियापुर- श्यामपुर- 4.2 डायवर्ट किया जाएगा। जबकि गौरीशंकर- नीलधारा में पार्क किया जाएगा। सिडकुल, शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक- रानीपुर मोड़- प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पाकिर्ंग में भेजा जाएगा। दिल्ली की तरफ एनएच 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें