प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Chandrapur Accident: चंद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ऑटो पर पलटा, 4 लोगों की मौत

Chandrapur Accident: Speeding truck overturns on auto in Chandrapur, 4 people killed
chandrapur-accident मुंबई: चंद्रपुर जिले में बल्लारपुर बाईपास के पास एक बड़ा हादसा (Chandrapur Accident) हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शे पर पलट गया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को तत्काल जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बुधवार शाम करीब 7ः30 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक बल्लार बाईपास पर अष्टभुजा मंदिर की ओर से रेलवे फ्लाईओवर की ओर जा रहा था, कि अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक बगल से गुजर रहे ऑटो रिक्शा पर पलट गया। हादसा (Chandrapur Accident) इतना भीषण था कि ऑटो चालक समेत 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोग घायल हो गए। ये भी पढ़ें..चलती ट्रेन में आई झपकी, 80 फीट ऊंचाई से नदी में गिरा युवक, ऐसे... घटना में रिक्शे में सवार संगीता चहांडे (56), अनुष्का खेरकर (22), प्रभाकर लोहे और ऑटो चालक इरफान खान (49) की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)