रामगढ़ : चंदन कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ जिले (Ramgarh) के 13वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकता भी बताई है। मीडिया से बात करते हुए डीसी चंदन कुमार ने कहा कि अवैध खनन को लेकर रामगढ़ जिला (Ramgarh) काफी चर्चा में रहा है। अवैध खनन पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी जिले में कार्यभार संभाला है और स्थानीय स्तर की समस्याओं को जानने के लिए यहां अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की योजनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे। वह पहले भी रामगढ़ जिले (Ramgarh) में एक निजी कंपनी में काम कर चुका है। वे रामगढ़ (Ramgarh) के पर्यावरण से भी काफी हद तक वाकिफ हैं। उन्होंने कहा है कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और डीएमएफटी फंड से जुड़ी तमाम योजनाएं चल रही हैं और कहां तक पहुंची हैं। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद डीसी माधवी मिश्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
देश