देश

रामगढ़ के 13वें DC बने चंदन कुमार, अवैध खनन पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

Chandan Kumar becomes 13th DC of Ramgarh, priority to curb illegal mining
ramgarh-DC-chandan-kumar रामगढ़ : चंदन कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ जिले (Ramgarh) के 13वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकता भी बताई है। मीडिया से बात करते हुए डीसी चंदन कुमार ने कहा कि अवैध खनन को लेकर रामगढ़ जिला (Ramgarh) काफी चर्चा में रहा है। अवैध खनन पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी जिले में कार्यभार संभाला है और स्थानीय स्तर की समस्याओं को जानने के लिए यहां अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की योजनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे। वह पहले भी रामगढ़ जिले (Ramgarh) में एक निजी कंपनी में काम कर चुका है। वे रामगढ़ (Ramgarh) के पर्यावरण से भी काफी हद तक वाकिफ हैं। उन्होंने कहा है कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और डीएमएफटी फंड से जुड़ी तमाम योजनाएं चल रही हैं और कहां तक ​​पहुंची हैं। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद डीसी माधवी मिश्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

खूंटी के 13वें उपायुक्त बने लोकेश मिश्रा 

भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के 2016 बैच के अधिकारी लोकश मिश्रा ने गुरुवार को खूंटी जिले के 13वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। बाद में अपने कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की लचीली योजनाओं एवं स्कीमों की लगातार मॉनिटरिंग कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में किये गये सपनों की उड़ान समेत केंद्र सरकार की अन्य सकारात्मक पहल व योजनाओं में प्रगति लाने का प्रयास किया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)