Bhopal Weather Update: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए चेतावनी दी। बता दें, प्रदेश में तेज बारिश के चलते सड़को पर पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का सिससिला लगातार 11 दिनों तक जारी रहा।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने बताया कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में पिछले 7 दिनों से बारिश हो रही है। साथ ही 27 और 28 अप्रैल को भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि, उज्जैन, खरगोन, देवास, रतलाम, धार सहित कई जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें, प्रदेश में इससे पहले बीते शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश को दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का टेंट उड़ गया। बारिश के बाद कई जिलों में गर्मी का भी असर भी देखने को मिला। वहीं खजुराहो, रीवा और सतना में 42.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबलपुर में 40.8 डिग्री, भोपाल में 35 डिग्री, इंदौर में 34.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 33 डिग्री रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)