प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Andheri landslide : पांच मकानों पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, खाली करवाए जा रहे 165 घर

Andheri landslide: Part of hill fell on five houses, 165 houses being evacuated
andheri-land-sliding Andheri landslide: मुंबई: राजधानी मुंबई के अंधेरी ईस्ट (Andheri landslide) स्थित चकला इलाके में पहाड़ी का एक हिस्सा धंसने से रामबाग सोसायटी के पांच घर मलबे में दब गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में लगे हुए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने रामबाग सोसायटी के 165 घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है। इन लोगों को चकला में ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि चकला में रामबाग सोसायटी का गठन करीब 25 साल पहले हुआ था। इस सोसाइटी के पास चकला पहाड़ी है। इस सोसायटी के लोगों को बारिश से पहले बीएमसी की ओर से सुरक्षित स्थान पर चले जाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन सोसायटी के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसी जगह पर रह रहे थे। सोमवार रात करीब 02 बजे पहाड़ी का दूसरा हिस्सा टूटकर रामबाग सोसायटी के पांच मकानों पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और मलबा हटाने का काम जारी है। ये भी पढ़ें..‘एकनाथ शिंदे ही रहेंगे महाराष्ट्र के CM’, देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष को दिया जवाब

पालघर में दो महीने में 13 लोगों की मौत

पालघर जिला आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने सोमवार को बताया कि 1 जून 2023 से 23 जुलाई तक बिजली गिरने, पर्यटक स्थलों पर घूमने जाने और पानी में डूबने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण 399 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 79 लोगों को वसई के शेल्टर होम में भेजा गया है। वहीं, एनडीआरएफ की एक टीम वसई में मौजूद है। आपको बता दें कि पालघर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर दुकानों और घरों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है, वही बारिश में सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)