CG Weather: राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सोमवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। रविवार शाम से आसमान में घने बादलों के बीच तेज हवा चली। देर रात कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। दिन में राजधानी का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा. रविवार रात रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा।
रायपुर और बिलासपुर में सुबह तेज हवा और गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। सरगुजा संभाग में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। रविवार शाम को सरगुजा संभाग और बलोदा बाजार में गरज चमक और बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
ये भी पढ़ें..Mahtari Vandana Yojana के तहत 35 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया आवेदन
प्रदेश
छत्तीसगढ़
फीचर्ड