प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

CG Monsoon : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, 24 घंटों में यहां होगी बारिश

CG weather: Monsoon knocks in Chhattisgarh, it will rain in 24 hours
rain-in-chhattisgarh जगदलपुर: दक्षिण पश्चिम मानसून (IMD Monsoon Update) कई राज्यों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। बस्तर के रास्ते मानसून ने छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh monsoon) दस्तक दे दी है। यह जानकारी मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर दी गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रशासन के साथ-साथ लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है। जगदलपुर में कल देर रात मानसून (Chhattisgarh monsoon) की बारिश हुई। रातभर रिमझिम बारिश जारी रही, शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, बस्तर में अब तक 06 मिमी बारिश (Chhattisgarh monsoon) दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 72 घंटों में छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है, इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भाग बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ें..IMD Monsoon Update: झारखंड-बिहार व यूपी में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल वहीं, 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों सहित कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश (Chhattisgarh monsoon) की संभावना है। वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा के शेष हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)