प्रदेश छत्तीसगढ़

CG: किसानों से कमीशन मांगने पर सीएम सख्त, सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक निलंबित

CG: CM strict on demanding commission from farmers, cooperative bank branch manager suspended
रायपुर (CG): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 25 दिसंबर को प्रदेश के किसानों को दी गई धान बोनस की राशि निकालने में सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टालमटोल की शिकायतें मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि किसानों की मांग के आधार पर उनके खातों से शीघ्र राशि निकासी सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपने बैंक खाते से पैसे निकालने में कोई दिक्कत न हो. मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टरों ने जिले में इस व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित कर दी है और धोखाधड़ी करने वाले बैंकर्स के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: श्री राम के ननिहाल से अयोध्या भेजी जाएंगी 100 टन हरी सब्जियां

कलेक्टर ने दिए निर्देश

बिलासपुर जिले के कारगी रोड सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा किसानों से धान की बोनस राशि निकालने में कमीशन मांगने की शिकायत प्रारंभिक जांच में सही पाए जाने पर बिलासपुर जिले के कारगी रोड सहकारी बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ द्वारा आज निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि किसानों ने प्रभारी शाखा प्रबंधक हरीश कुमार वर्मा के खिलाफ कमीशन मांगने और नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर प्रभारी प्रबंधक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)