देश फीचर्ड

केएमसी चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों की सूची को केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी, आज हो सकती है घोषणा

KMC-1-1

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची को केन्द्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है। सोमवार शाम तक उम्मीदवारों की सूची जारी होने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अंतिम सूची तैयार हो चुकी है और इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जिनमें लेखक, शिक्षक, डॉक्टर भी शामिल हैं। पार्टी का दावा है कि उम्मीदवारों का चयन काफी सोच समझ कर किया गया है। अंतिम सूची को केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है।

बताया गया कि पूर्व के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले छह पार्षदों को भी पार्टी टिकट देने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव की तरह केएमसी चुनाव के लिए भी पार्टी ने मुख्यालय में ड्रॉप बॉक्स रखा था, जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन डाले थे। उन्हीं में से लोगों के नाम का चयन कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-बढ़ता खतराः दोगुनी हुई कोरोना संक्रमण की दर, अंतर्राष्ट्रीय फ्लइट्स पर रोक लगाने की मांग

प्रदेश भाजपा की ओर से सूची बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसे घोषित करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस, वाममोर्चा व कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की पहले ही घोषणा कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)