Mumbai: फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में एक अलग तरह का और बेहद अनोखा कंटेंट देखने को मिला था। यह फिल्म डेयरिंग और एक्साइटमेंट का मिक्सचर थी, जिसके लिए फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिली थीं। अब इस फिल्म के मेकर्स इसका सीक्वल ‘लव सेक्स और धोखा-2’ लेकर आ रहे हैं, लेकिन यह फिल्म सेंसर बोर्ड के चक्कर में फंस गई है। खबर है इस फिल्म के कई सीनों पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है।
सेंसर बोर्ड ने लगाये फिल्म में कई कट्स
जानकारी के अनुसार ‘लव सेक्स और धोखा-2’ फिल्म सेंसर बोर्ड में सबमिट कर दी गई है। खबर है कि, फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स लगा दिए हैं। इस फिल्म के पहले भाग के भी बोल्ड और एक्सप्लिकिट कंटेंट कट की गई थे। हाल ही में मार्क्स ने ‘लव सेक्स और धोखा-2’ का पहला डोज जारी किया जो दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रहा। फिल्म का पहला डोज दर्शकों के लिए एक फ्रेश और बोल्ड कहानी की झलक दिखाता है। इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म का पहला डोज जारी करने से पहले एक डिस्क्लेमर भी जारी किया था, जिसमें प्रोड्यूसर एकता आर कपूर और डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने साफ लफ्जों में कहा था कि फिल्म में सेंसिटिव और शॉकिंग कंटेंट हैं और इसे पर्सनल कंसीडरेशन पर देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें...मुख्तार अंसारी मौत केस: दो डॉक्टरों को नोटिस जारी, जेलर सहित 14 पुलिसकर्मियों से पूछे गए ये सवाल