मुंबईः पूरे देश में बुधवार को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को इस खास दिन की मुबारकबाद दी है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिये फैंस को मुबारकबाद देते हुए लिखा- ईद-उल-अधा मुबारक!T 3974 - Eid ul Adha Mubarak !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 21, 2021
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट कर लिखा-अल्लाह के दिव्य आशीर्वाद आप आशा, विश्वास, और खुशी ले आये। हैप्पी ईद-उल-अधा।May the divine blessings of Allah bring you hope, faith, and joy. Happy Eid-al-Adha ✨
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 21, 2021
अभिनेत्री रकुलप्रीत ने ट्वीट कर लिखा- सभी को ईद की मुबारकबाद। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा-ईद उल अजहा की मुबारकबाद।Eid mubarak to all of you ?❤️
— Rakul Singh (@Rakulpreet) July 21, 2021
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट कर लिखा-ईद मुबारक, प्यार शांति खुशियां। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा-आप सभी को ईद की शुभकामनाएं। आपका दिन शांति, प्यार और नर्मी से भरा रहे।Eid Mubarak everyone …. Love , peace and happiness ?
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 21, 2021
यह भी पढ़ेंःपारिवारिक विवाद में देवर ने हथौड़े से वार कर की भाभी की हत्या, गिरफ्तार
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा-सभी बहुत खुशी और सुरक्षित मनाएं, ईद-उल-अजहा मुबारक। इन सबके अलावा ऋचा चड्डा, अरबाज खान, सिद्धार्थ शुक्ला आदि ने भी फैंस को इस खास दिन की मुबारकबाद दी हैं।