प्रदेश देश

पूजा पंडालों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनी रणनीति

ramgarh-dm_compressed

रामगढ़: जिले में दो वर्ष के बाद काफी छूट के साथ दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसमें पूजा समितियों के द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जाएगा। यह बातें बुधवार को जिला स्तरीय शांति सह निगरानी समिति की बैठक में एसपी पीयूष पांडे ने कही। उन्होंने सभी शांति समिति एवं पूजा समिति सदस्यों से अनिवार्य रूप से पंडाल में सीसीटीवी की व्यवस्था रखने एवं इससे संबंधित सूचना लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार चिन्हित करने और वहां वालंटियर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..बेटे रणबीर के बर्थडे पर ऋषि को याद कर भावुक हुईं...

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया में अफवाह पर प्रथम दृष्टया विश्वास नहीं करने और तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाना व जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से सभी से पालन करने की अपील की। उन्होंने बच्चों के भटकने के मद्देनजर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही समिति के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिशा-निर्देशों को पहुंचाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी हालत में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)