
कोलकाता: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के विवादित तृणमूल अध्यक्ष और बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल की तरह उनकी बेटी भी जांच में कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रही है। अणुव्रत की गिरफ्तारी के चार दिन बाद बुधवार को एक बार फिर सीबीआई की चार सदस्यीय टीम अणुव्रत की बेटी सुकन्या से पूछताछ करने के लिए बीरभूम के बोलपुर स्थित मंडल के घर गई थी। सूत्रों ने बताया है कि अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या ने सीबीआई के किसी भी सवाल के जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जेल में हैं और मां इस दुनिया में नहीं हैं। मैं आप लोगों से कोई बात नहीं करना चाहती।
दरअसल, मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम को अणुव्रत की बेटी सुकन्या के नाम पर दो कंपनियां रजिस्टर्ड मिली है। एक कंपनी का नाम एएनएम एग्रोकेम लिमिटेड है और दूसरे का नीड़ डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड है। दोनों ही कंपनियों में सुकन्या मंडल और विद्युत वरण गायन निदेशक हैं। इन्हीं कंपनियों के बारे में सुकन्या से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की चार सदस्यीय टीम पहुंची थी। लेकिन सुकन्या ने उन्हें साफ कर दिया है कि मेरे पिता जेल में बंद हैं और मां इस दुनिया में हैं नहीं। मैं आप लोगों से कोई बात नहीं करूंगी।
यह भी पढ़ेंः-पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाचा ने भतीजे को...
केवल 10 मिनट में सीबीआई की टीम वहां से बाहर निकली और कोलकाता के लिए रवाना हुई है। सुकन्या से पूछताछ से पहले सीबीआई अधिकारियों ने मनीष कोठारी नाम के उस चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की है जिसने सुकन्या के लिए कंपनी बनाई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)