छत्तीसगढ़

बिरनपुर हत्याकांड में सीबीआई ने दर्ज की FIR, 12 को बनाया आरोपित

chhattisgarh-news

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरानपुर गांव में पिछले साल हुई बहुचर्चित हत्या की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। 8 अप्रैल 2023 को बिरानपुर गांव में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। इस हिंसा में मौजूदा बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे 23 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी।

मामले में 12 लोग आरोपी

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की थी। इसे स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने कल अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-पांच बार के बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में एक महीने भी नहीं टिके, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी पार्टी

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरानपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भुवनेश्वर साहू की हत्या का मामला 8 अप्रैल 2023 को साजा थाने में दर्ज किया गया था। आरोप है कि एक गांव के कक्षा 7-8 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी लड़के कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। दोपहर में जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ उस समुदाय के इलाके में गया तो उस समुदाय के लोगों ने छत से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान उनके सिर में चोट लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी और अन्य लोगों ने कथित तौर पर धारदार चाकू और घातक हथियारों से उसकी हत्या कर दी।

हिरासत में सभी आरोपी

जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस को 12 नामित आरोपियों के खिलाफ आपराधिक सबूत मिले और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सक्षम न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत मामले को आगे की जांच के लिए खुला रखा गया था और अब इसे जांच के लिए सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है।

जिन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली है, उनमें छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम शक्तिघाट, थाना साजा निवासी नवाब खान, जलील खान, बसीर खान, मुख्तार मोहम्मद, सफीक मोहम्मद, अब्दुल खान, अकबर खान, मोहम्मद शामिल हैं। सर, अयूब खान, निज़ामुद्दीन, राशिद खान और कल्लू खान हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)