
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल और उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने मंगलवार को डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है। आसनसोल जेल में जाकर सीबीआई अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि अणुव्रत से करीब 15 सवालों के जवाब लिए गए हैं। इसी तरह से मवेशी तस्करी गिरोह के बारे में सहगल हुसैन से भी जेल में पूछताछ की गई है, लेकिन दोनों ने कोई सहयोग नहीं किया है।
सूत्रों ने बताया है कि सहगल हुसैन ने सीबीआई के अधिकतर सवालों के जवाब में कहा है कि उसे कुछ जानकारी नहीं है। दूसरी ओर अणुव्रत मंडल ने बार-बार दोहराया है कि मवेशी तस्करी मामले से उसका कोई संबंध नहीं है। पहले सहगल हुसैन से पूछताछ हुई है जिसके बाद अणुव्रत से सवाल-जवाब किए गए हैं। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई है। दोपहर करीब 12 बजे के करीब सीबीआई के अधिकारी जेल पहुंचे थे जहां अणुव्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या मंडल और उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन की संपत्तियों के बारे में सवाल-जवाब किए गए हैं।
सीबीआई के चार अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है। अधिकारियों ने सबसे पहले अणुव्रत मंडल की सेहत और हाल-चाल पूछना शुरू किया जिसका जवाब मंडल ने हंस कर दिया, लेकिन जैसे ही मवेशी तस्करी से संबंधित सवाल पूछे गए उन्होंने जानकारी नहीं होने का रट लगाना शुरू किया। इसी तरह से सहगल हुसैन ने भी बहुत से सवालों के जवाब नहीं दिए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…