प्रदेश फीचर्ड क्राइम

नारद स्टिंग मामलाः विधानसभा अध्यक्ष के बुलावे पर नहीं पहुंचे सीबीआई और ईडी के अधिकारी

Biman-Banerjee-and-ED-1-1

कोलकाताः नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में राज्य के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने मामले में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के तलब करने पर भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पेश नहीं हुए। बताया गया है कि केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने विधानसभा के सचिव को पत्र भेजकर सूचित किया है कि अध्यक्ष को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को तलब करने का अधिकार नहीं है।

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में राज्य के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सीबीआई और ईडी के अधिकारियों को विधानसभा में पेश होने के लिए समन किया था। अध्यक्ष ने इन सभी को 22 सितंबर को हाजिर होने को कहा था लेकिन दोनों जांच एजेंसियों का कोई भी अधिकारी राज्य विधानसभा नहीं पहुंचा है।

बुधवार को ईडी का एक अधिकारी दोपहर एक बजे के करीब विधानसभा में पहुंचा। हालांकि उसने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात नहीं की बल्कि सीधे सचिव के पास गया और एक पत्र सौंपा। इसमें लिखा है कि राज्य विधानसभा के अध्यक्ष को केंद्रीय एजेंसी के किसी भी अधिकारी को तलब करने का अधिकार नहीं है। अब अध्यक्ष इस बारे में क्या कुछ कदम उठाएंगे इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः-हार के बाद मिताली राज ने कहा- हमने अपनी योजनाओं पर काम नहीं किया

दरअसल नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और विधायक मदन मित्रा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर है। इसके अलावा सीबीआई कोर्ट ने विधानसभा के जरिए कई विधायकों को नोटिस भेजा है, जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को तलब किया था। विधानसभा अध्यक्ष का आरोप है कि बिना विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो संवैधानिक नियमों के खिलाफ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)