क्राइम उत्तराखंड

Haridwar: घर में घुसकर मारपीट और पथराव के आरोप में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case registered against six accused

Haridwar: घर पर पथराव और मारपीट के आरोप में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता 

इस संबंध के भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने पत्रकार वार्ता की और इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध कार्य कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग जो करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर रहे हैं, वह अब गुंडागर्दी पर भी उतारू हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ वह हर स्तर से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल में 30 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत तय, बोले अमित शाह

बता दें, रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को मोहनपुरा निवासी युवक ने तहरीर दिया और बताया कि, गांव के निवासी संजय प्रजापति ने हथियारों से लैस कुछ लोगों को साथ लेकर उन पर हमला कर दिया और गाली गलौज करते हुए उनके, उनकी ताई, चचेरे भाई के साथ मारपीट की। इसमें उन्हें चोटें आई। आरोप है कि, इस दौरान उनके घर पर पथराव किया और घर में खड़े वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन करके 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)