मनोरंजन Featured

अल्लू अर्जुन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

south-actor allu-arjun-under-section-188

अमरावती: आंध्र प्रदेश के नांद्याल में शनिवार को पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया। दरअसल, पूरा मामला ये था कि, अल्लू अर्जुन शनिवार को अपने दोस्त और YSRCP विधायक शिल्पा रवि के घर पहुंचे, जिसके बाद उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। 


अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज 


 विधायक शिल्पा रवि नांद्याल सीट से दोबारा जीत की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें, आगामी 13 मई को राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए एक साथ मतदान होना है। जिसको लेकर अल्लू अर्जुन उनके प्रति समर्थन दिखाने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक के घर गये थे लेकिन इससे पहले उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को सूचित नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि, चुनावों के मद्देनजर धारा 144 लागू है जिसमें बिना अनुमति भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है। इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने किया 'इश्कजादे' की 12वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट

बता दें, उनकी एक झलक पाने से लिए सड़क पर प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी जो "पुष्पा, पुष्पा" के नारे लगा रही थी। एक्टर ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ बालकनी से लोगों को अभिवादन किया। वहीं इस मौके पर शिल्पा रवि और उनका परिवार भी साथ मौजूद था। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)