मुरादाबाद: थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दी गई तहरीर में 16 जुलाई को उसके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार बहू समेत सात लोगों को ठहराया है। बुधवार को मृतक के पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी समेत सात आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट बरामद होने के बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है।
मानसिक रूप से बीमार रह रहा था युवक
थाना मझोला क्षेत्र के बैंक कॉलोनी खुशहालपुर निवासी पीड़ित जोगा सिंह पुत्र दलीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटे अमरीक सिंह की शादी संदीप कौर पुत्री वीर सिंह निवासी अब्बास नगर थाना स्वार रामपुर से हुई थी। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद अमरीक की पत्नी और उसके ससुराल वाले उस पर घर से अलग घर लेने का दबाव बनाने लगे। इससे अमेरीक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। जब बेटे ने इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़ेंः-मणिपुर मुद्दे पर तकरार, सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
बेटा बहू और पोती को लेकर मायके चली गई। बेटे को पोती से मिलने पर भी रोक लगा दी गई। इसके बाद बेटे के ससुराल वालों ने दुष्कर्म का एक और मामला दर्ज कराने की धमकी दी। 16 जुलाई को बेटे ने मुझे इसकी जानकारी दी। उसी दिन बेटे ने जहर खाकर जान दे दी। 22 जुलाई को जब बेटे की तिजोरी खोली गई तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने अपनी पत्नी संदीप कौर, सास बलवीर कौर, मनदीप कौर, कमरजीत कौर और अमृतपाल, बलजीत और उमेश कुमार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही। इस आधार पर बुधवार को मझोला थाना पुलिस ने पत्नी समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)