प्रदेश फीचर्ड हरियाणा

शहीद चार साहिबजादों के पोस्टर फाड़ने पर टोल प्लाजा के 4 कर्मियों पर केस दर्ज

29dl_m_437_29122021_1-1

यमुनानगर: अंबाला नेशनल हाईवे के मिल्क माजरा स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम को गुरू गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादे की शहादत से जुड़े बैनर के फाड़े जाने पर हुए हंगामे में आज टोल प्लाजा के चार कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया।

भारतीय किसान यूनियन चंढूनी संगठन के डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, जिला प्रधान संजू गोंदियाना व कमेटी सदस्य सतनाम सिंह ने बताया कि आज मिल्क माजरा स्थित टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे कार्यालय में कार्यरत सतीश, रवि, पंकज व हरीश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने व अशांति फैलाने की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आज टोल प्लाजा के आसपास लगने वाले गांव से बडी संख्या में महिलाएं, बच्चे व किसान इकट्ठा हुए। उन्होंने शहीद चार साहबजादे के पोस्टर फाड़े जाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। हालात को देखते हुए एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार व डीएसपी राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। प्रशासन व टोल कर्मियों के साथ किसानों का इस बात पर समझौता हुआ कि एक-दो दिन में जब भी चारो साहबजादों के पोस्टर यहां पर लगेंगे तो 1 वर्ष तक कोई भी टोल प्लाजा का कर्मचारी या अन्य कोई आसपास का असामाजिक तत्व ना तो फाड़ेगा और ना ही उसको उतारेगा। टोल प्लाजा के अधिकारी व प्रशासन की ओर से आश्वासन देने के बाद ही मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश ने उठाया बड़ा कदम, पीएम की रैली में खलल डालने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से किया बाहर

बता दें कि कल शाम किसानों को जब टोल प्लाजा के पास चार साहिबजादे के शहीदी दिवस मनाया जा रहा था उसको लेकर गुरूद्वारे में पाठ किया जा रहा था व लंगर लगाए जा रहे थे । नेशनल हाईवे पर बैनर भी लगाए गए थे। यह बैनर सरस्वती नगर मोड़ से भंभोली मोड़ के हाईवे पर लगाए गए थे। वहीं कल शाम को लोगों ने इन कर्मियो को बैनर उतारते हुए देखा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)