गोरखपुर: जिले के बेलीपार इलाके (belipar) के बरईपार मोड़ पर मंगलवार को पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बरईपार मोड़ पर मंगलवार को पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कौड़ीराम इलाके के मड़ई निवासी शैलेश राय अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए कार से गोरखपुर जा रहे थे। वह बेलीपार क्षेत्र (belipar) के डंवरपार बाजार के पास बरईपार मोड़ पर पहुंचे थे तभी हादसा हो गया। सामने से आ रही शराब लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-Banda: गहरी नींद में थे पुलिसकर्मी, अचानक भरभराकर गिरी बैरक की छत, सिपाही की...
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। इससे कार कई मीटर पीछे जाकर फोरलेन से नीचे उतर गई। हादसे में कार सवार शैलेश राय के सिर व कोहनी, पत्नी शलेंद्र के सिर, लड़के राघवेंद्र के पैर व बेटी पुष्पांजलि के मुंह में चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)