प्रदेश क्राइम

चेकिंग के दौरान डीएसपी की गाड़ी को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे

car_924-min

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर में रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान एक सड़क हादसे में डीएसपी नीरज कुमार (DSP Neeraj Kumar) बाल-बाल बच गए हैं। उनकी कार को एक पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में डीएसपी नीरज (DSP Neeraj Kumar) और उनका चालक घायल हो गए हैं, जिन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। डीएसपी नीरज कुमार (DSP Neeraj Kumar) को पीठ में चोट आयी है। डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार में चार युवतियां और दो युवक सवार थे। वे भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। यह कार पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार की बताई जा रही है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें..Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ता जा रहा अत्याचार, विरोध में…

बताया गया कि शनिवार रात बताया गया कि शनिवार रात करीब 1:27 पर डीएसपी नीरज (DSP Neeraj Kumar) शहर में नियमित गश्त पर थे। इस दौरान वे अशोक नगर रोड नंबर एक के पास अपना वाहन खड़ा कर कार में बैठ कर ही किसी से बात कर रहे थे, तभी एक लग्जरी कार ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार पीछे से टक्कर मारने वाली कार में सवार चार युवतियां और दो युवक नशे में धुत थे। यह कार एक पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार की बताई जा रही है। कार चलाक पूर्व डीजीपी का भतीजा बताया जा रहा है। इनकी किस्मत अच्छी थी कि उनकी कार के सेफ्टी फीचर एक्टिव हो गए, जिसके चलते उनकी जान बच गई। इन लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भी कुछ ही दूर पर रात्रि गश्त कर रहे थे। जैसे उन्हें मामले की जानकारी मिली, वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और घायल डीएसपी और उनके ड्राइवर को अस्पताल भेजा। घटना को दबाने की भरपूर कोशिश की गई। अशोक नगर में रहने वाले कई हाई प्रोफाइल लोगों ने इस केस को मैनेज करने की कोशिश की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…