मुजफ्फरनगर: मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है जहां एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते कार से तेज आग की लपटें निकलने लगी। वहीं जब आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बता दें, ये पूरी घटना जिले के कोतवाली नगर इलाके की है।
धूं-धूंकर लगी कार
हालांकि, इससे पहले लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, कार चालक लद्धावाला से रामपुर तिराहा की तरफ जा रहा था। तभी अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटे देखते ही कार चालक ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। शुरुआती जांच में सामने आया कि, आग शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से लगी थी।
ये भी पढ़ें..आधे मध्य प्रदेश में आज पड़ेगी भीषण गर्मी, कई शहरों का पारा 42 डिग्री के पार
फायर विभाग ने दी जानकारी
मुजफ्फरनगर के फायर विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोतवाली नगर थाना इलाके में तकरीबन सुबह 10 बजे कार में आग लगी थी। जिसकी सूचना पाकर दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की पीछे शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने की आशंका जताई जा रही है।