'नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार की सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम 10 से 11 डिग्री के बीच रहेगा। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 88 फीसदी दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 331 रहा।
सफर के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई में सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि परिवहन और दिल्ली में खेतों में जलाई जा रही पराली से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। प्रभावी फार्म फायर काउंट 3,125 है और दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 10 प्रतिशत है। 17 नवंबर को हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार होगा।
यह भी पढ़ेंः-सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, शेयर की शादी की तस्वीरें
स्मॉग टावर भी लगाए गए
इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए स्मॉग टावर भी लगाए गए हैं। कनॉट प्लेस में दिल्ली का पहला स्मॉग टावर लगाया गया जिसने इसी साल सितंबर- अक्तूबर महीने से काम करना शुरू कर दिया है। इसमें लगे 5000 फिल्टर हवा के साफ करके सांस लेने लायक हवा छोड़ते हैं। इस टॉवर का उद्घाटन अगस्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)