फीचर्ड टॉप न्यूज़ बंगाल

Sheikh Shahjahan मामले की CBI जांच की मांग पर हाईकोर्ट में याचिका

sheikh shahjahan1j
West Bengal, Sheikh Shahjahan: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने की मांग वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। अदालत ने संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचारों और आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोपों पर संज्ञान भी लिया है। याचिकाकर्ता-वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने अदालत से अनुरोध किया कि, उनकी जनहित याचिका पर संज्ञान प्रस्ताव के साथ सोमवार को ही सुनवाई की जाए।

सीबीआई या एसआईटी को सौंपने का किया अनुरोध

मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि, जनहित याचिका पर सुनवाई संज्ञान प्रस्ताव के साथ सोमवार को होगी। पीठ ने याचिकाकर्ता को मामले में दूसरे पक्षों को नोटिस भेजने का भी निर्देश दिया। खंडपीठ में न्यायमूर्ति हिरणमय भट्टाचार्य भी शामिल हैं। श्रीवास्तव द्वारा दाखिल जनहित याचिका में संदेशखालि में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पश्चिम बंगाल से बाहर सीबीआई या एसआईटी को सौंपने का अनुरोध किया गया है। लखनऊ नगर निगम सदन में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई, सुरक्षा पर उठे सवाल ! श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत तीन न्यायाधीशों की एक समिति के गठन का भी अनुरोध किया। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व में श्रीवास्तव द्वारा दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार किया था लेकिन उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की अनुमति दे दी थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)