फीचर्ड दिल्ली

देश में लागू हुआ CAA, नोटिफिकेशन जारी, जानें किसे मिलेगी भारतीय नागरिकता?

AMIT-SHAH
CAA Rules in India: देश में आगामी लोकसभा चुनाव करीब है इससे पहले सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। आज सोमवार को केंद्र सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। अब देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो चुका है। आपको बता दें कि पांच साल पहले संसद से सीएए पारित  किया गया था। अब केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू कर दिया है।

देश में लागू हुआ CAA

गृह मंत्री अमित शाह कई बार नागिरकता संशोधन कानून को लागू करने की बात कर चुके हैं। अपने भाषणों में उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने का ऐलान किया था। नोटिफिकेशन जारी करने से पहले इसे लागू करने की तैयारी कर ली गई थी। वहीं अब इसे देश में लागू कर दिया गया है। यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत?

पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सीएए को लेकर एक वेब पोर्टल भी तैयार किया है। सीएए के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी देशों से आने वाले बाकी धर्मो के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। बता दें कि इन देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों को लॉन्च किए गए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जांच के बाद कानून के तहत उन्हें नागरिकता दी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)