उत्तर प्रदेश क्राइम

युवती को डरा धमकाकर की शादी फिर कराया धर्मपरिवर्तन, 13 लोगों पर केस दर्ज

Case against Prakash Surve, Raj Surve, MLA Prakash Surve's son, FIR against MLA Prakash Surve's son for kidnapping CEO of music company,
FIR-against-mla-prakash-surve-son-raj-surve   मुरादाबादः मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक महिला ने जनपद अमरोहा के युवक और उसके साथियों पर उसकी बेटी को धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से ले जाने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात अमरोहा निवासी 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मझोला थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी बुधवार की रात अचानक घर से गायब हो गई और घर में रखे कपड़े, सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये भी गायब हैं। महिला ने जब अपनी बेटी की सहेलियों से जानकारी ली तो पता चला कि उसकी बेटी का अपहरण शादी के जरिये धर्म परिवर्तन कराने के मकसद से अमरोहा के डिडौली इलाके के करनपुर निवासी साहिल पाशा उर्फ ​​हसीब ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। यह भी पढ़ें-‘मुझे गर्व है कि मैं आदिवासी मुख्यमंत्री हूं’, झारखंड आदिवासी महोत्सव में बोले सीएम ह़ेमंत सोरेन गुरुवार की रात को महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी साहिल पाशा उर्फ ​​हसीब, अमजद, चुन्नू, कल्लू, अहमद, समीर खान, साकिर, रिहाना, नईमा, हसनैन, शाकिर, मियाज और नाजिम आदि निवासीगण अमरोहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मझोला विपल्व शर्मा ने बताया कि बेटी की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम अमरोहा रवाना हो गई है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता की बेटी को बरामद किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)