पटना: बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। उपचुनाव में 30 जनवरी को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले गए थे। दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें..‘जन असहिष्णुता’ के कारण वापस लेना पड़ा डाबर का विज्ञापन : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
आधिकारियों ने बताया कि मतगणना का सिलसिला डाक मतपत्रों से हुआ है।मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। कुशेश्वरस्थान की मतगणना के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। 14 टेबल पर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कुल 22 राउंड में मतों की गिनती होगी। राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उप-चुनाव हुए हैं उनमें दोनो सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है।
मध्य प्रदेश में भाजपा आगे
वहीं मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राज्य में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जेाबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में शुरुआती तौर पर भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझान जो सामने आ रहे है वह बताते है कि राज्य के चारों क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त नजर आ रही है। पृथ्वीपुर में भाजपा के डा शिशुपाल सिंह यादव, जोबट में सुलोचना रावत, रैगांव में प्रतिमा बागरी और खंडवा संसदीय क्षेत्र में ज्ञानेश्वर पाटिल शुरुआती बढ़त मिली है।
ज्ञात हो कि राज्य में 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और आज मंगलवार को मतगणना हो रही है। चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य में जिन चार स्थानों पर उप-चुनाव हो रहे है, उनमें से जोबट व पृथ्वीपुर में कांग्रेस का कब्जा था, वहीं रैगांव व खंडवा पर भाजपा का कब्जा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)