खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

BWF World Championships: श्रीकांत ने रचा इतिहास, लक्ष्य सेन को हराकर फाइनल में पहुंचे

Srikanth storms into World Championship final.

नई दिल्लीः स्टार भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हराकर BWF विश्व चौंपियनशि में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने सेन के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में लगातार पांच अंक हासिल किए और शनिवार को यहां 2021 BWF विश्व चैंपियनशिप के तीन मैचों में विजेता बनकर फाइनल में प्रवेश किया।दोनों खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य ने पहला गेम जीता, लेकिन श्रीकांत ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और अपने अनुभव का इस्तेमाल जीत को सील करने और अपने पहले विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए किया। उसके करियर का। 28 वर्षीय ने पहले सेमीफाइनल में हमवतन सेन को 17!, 21-14, 21-17 से सिर्फ एक घंटे में हराया। लक्ष्य ने 21-17 से पहला गेम जीता। इसके बाद श्रीकांत ने कुछ अच्छे शॉट खेले।

ये भी पढ़ें..रिटायर्ड सैनिक ने बीमार बहन के लिए लगाई थी गुहार, PM मोदी ने फोन कर दिया मदद का भरोसा

हालांकि दो भारतीय सितारे पहली बार मिल रहे थे। लक्ष्य ने पहले गेम में बढ़त लेने के लिए लड़ाई लड़ी, मगर श्रीकांत ने 2-2 से बढ़त बना ली। दूसरे गेम में गोल करने के बाद 12वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने लक्ष्य पर दबाव बनाए रखने के लिए कुछ शानदार शॉट खेलकर 9-9 से बढ़त बना ली। पूर्व विश्व नंबर 1 ने 13-10 की बढ़त खोली और धीरे-धीरे गेम 21-14 से जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली।

श्रीकांत

लक्ष्य के 11-8 से आगे होने से पहले दोनों खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में भिड़े रहे। हालांकि, श्रीकांत ने अपने बेहतर अनुभव का इस्तेमाल किया और आखिरी कुछ अंक जीतने के लिए जोरदार वापसी की और एक यादगार जीत दर्ज की। श्रीकांत डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)