प्रदेश बिहार क्राइम

चुनावी तैयारियों के बीच कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बाग में मिला शव

murder

मुजफ्फरपुरः बिहार में प्रशासनिक अमला जहां दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा है, वहीं पुलिस की तमाम तैयारियों को धता बता एक तंबाकू कारोबारी की गोली मारकर हत्याकर दी गई।

ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र का है जहां औराई थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी देवेंद्र राय के पुत्र राजीव कुमार (25 वर्ष) का शव गांव के बगल के बगीचे से बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची औराई थाना पुलिस ने मृतक राजीव कुमार के शव को देखा जिसकी गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक तंबाकू का कारोबार करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि स्थानीय पैक्स अध्यक्ष का भाई उसे लगातार परेशान कर रहा था और वही हत्या किया है। पुलिस ने तत्काल स्थानीय पैक्स अध्यक्ष को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ेंः-यूपी : मुख्तार अंसारी के गजल होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सूत्रों का कहना है कि शराब कारोबार को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है की सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले की जांच होगी, लेकिन अब तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन थाना को उपलब्ध नहीं कराया गया है। औराई थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच की जाएगी। दोषी चाहे कोई भी हो पुलिस कार्रवाई करेगी ।