Nainital Bus Accident: नैनीताल कालाढूंगी रोड पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर घटगढ़ के पास खतरनाक मोड़ पर हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर बेहद खतरनाक मोड़ होने के बावजूद सड़क किनारे कोई रेलिंग न लगाए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। हादसे की जानकारी होते ही कई थाने और चौकियों की पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल
इस मामले में जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर घटगाड़-नलनी के पास एक स्कूल बस खाई में गिर गई है। ये बस में हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए स्कूल शिक्षकों को लेकर लौट रही थी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक बच्चा, एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। जबकि 26 लोगों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें..Israel-Palestine War: सबसे बड़ा नरसंहार, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 1100 से अधिक की मौत
वहीं एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक बस में 33 लोग सवार थे। एसडीआरएफ की बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और अन्य बचाव इकाइयों और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त बचाव अभियान चल रहा है। वहीं बस चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। नैनीताल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हल्द्वानी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8700058505 जारी किया है।
उधर, हादसे के बाद अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे लोग सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे थे। कोई अपनों से बिछड़ने पर दुखी था तो कोई चोट अधिक होने पर दर्द से कराह रहा था। घायलों का कहना था कि बस खाई में गिरते ही लगा की अब जान नहीं बच पाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)