फीचर्ड मनोरंजन

PS 2 Box Office Collection: ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ की हुई बंपर ओपनिंग, रिलीज के पहले दिन की इतनी कमाई

Ponniyin-Selvan2
Ponniyin-Selvan2 मुंबईः पिछले साल ‘पोन्नियिन सेलवन’ के रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। शुक्रवार को निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म के पहले भाग ने दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसलिए मेकर्स को दूसरे भाग से काफी उम्मीदें हैं। वह यह कयास लगा रहे हैं कि ‘पोन्नियिन सेलवन’ के दूसरे पार्ट को भी लोगों को अपार प्यार मिलेगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय और त्रिशा की भूमिका काफी दमदार है और दर्शक फिर बड़े पर्दे इन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने देश भर में पहले दिन सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने की संभावना है। दूसरे पार्ट की तुलना में, पहले भाग ने भारत में 34 करोड़ रुपये और दुनिया भर में पहले दिन 80 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे भाग की कमाई पहले पार्ट से दो करोड़ रुपये कम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने शो से पहले 7.6 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बेचे थे। तो पहले भाग की एडवांस बुकिंग 16 करोड़ रुपये थी। ये भी पढ़ें..Adipurush: सीता नवमी के दिन रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर,... मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा कि पीएस-2 की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ या ‘बाहुबली 2’ से तुलना करना सही नहीं है। क्योंकि प्रशंसकों को उन दोनों फिल्मों की दूसरी किस्त के रूप में ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के लिए लगभग उतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला और अन्य हैं। यह फिल्म भारत में पांच भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)