नई दिल्लीः पिछले सप्ताह जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) आज मजबूती का रुख दिखाता हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने पहले घंटे के कारोबार में बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें..मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को भ्रष्टाचार में 11 साल की कैद, जुर्माना
अभी तक के कारोबार (Stock Market) में मेटल, पावर, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आ रही है। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और कोल इंडिया के शेयर 2.02 प्रतिशत से लेकर 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, डिवीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.40 प्रतिशत से लेकर 0.79 प्रतिशत तक की कमजोरी बनी हुई थी।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,984 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,695 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 289 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 3 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की। ये सूचकांक 90.21 अंक की गिरावट के साथ 59,755.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल भी तेज होने लगी। अगले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक उछलकर 60,351.27 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 443.91 अंक की बढ़त के साथ 60,289.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 23.60 अंक की बढ़त के साथ 17,830.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट के लिए निफ्टी में गिरावट का रुख बना, जिससे ये सूचकांक गिरकर 17,774.25 अंक तक आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी से निफ्टी के भी पंख लग गए।
खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 115.80 अंक की बढ़त के साथ 17,922.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 382.61 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,462.68 अंक के स्तर पर था।
वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 202.70 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,604.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,845.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 320.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,806.80 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)