उत्तर प्रदेश फीचर्ड

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

bulandshahr roof collapsed
bulandshahr roof collapsed बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को एक मकान का लिंटर गिरने (roof collapsed) बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। उधर इस हादसे देर रात हुए हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मची हुई।

मलबे में 15 लोग दबे

मिली जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र मवई में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से 15 लोग दब गए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। पड़ोसियों के अनुसार मकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को ही लिंटर डाला गया था। परिवार के सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। देर रात हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किया। ये भी पढ़ें..Muḥarram: मुहर्रम जुलूस पर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, खोला जाएगा रूमी दरवाजा उधर सूचना मिलते ही सीओ समेत अन्य अधिकारियों की कई टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। इस हादसे राजपाल और उनकी पत्नी सुनीता और दो बेटों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए। जबकि घर के दो सदस्य कुलदीप और धर्मेंद्र की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल रेस्क्यू राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)