प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर क्या बोले सीएम शिवराज

shiv-00_233

भोपाल : राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत काल बजट में आयकर दरों में बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हैं। यह एक ऐसी सरकार है जो सच्चे अर्थों में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नागरिकों और राष्ट्र के हित में निर्णय लेती है।

मुख्यमंत्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। छूट की सीमा में बढ़ोतरी और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा। खपत बढ़ेगी और ग्रोथ तेज होगी। यह देश की जीडीपी में उनके निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आवासीय एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए 38 हजार शिक्षक एवं सहायक स्टाफ की भर्ती की घोषणा सराहनीय है। आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को निखारने में यह कदम क्रांतिकारी साबित होगा। चौहान ने कहा कि कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने से किसानों को अति आवश्यक वित्त उपलब्ध होगा और खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। फार्म इनपुट मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए समर्थन एक लाभदायक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगा।

यह भी पढ़ें-‘बिहार को बजट से कोई भी उम्मीद नहीं’, नीतीश और तेजस्वी ने मोदी सरकार...

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की सीमा को दोगुना कर 30 लाख रुपये करना प्रधानमंत्री मोदी का वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनके योगदान के लिए उपहार है। इससे उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों, चिकित्सा और तीर्थयात्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए अधिक मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4।0 के माध्यम से न केवल तेजी से आगे बढ़ रही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक सक्षम, मजबूत और सुयोग्य कार्यबल मिलेगा, बल्कि युवाओं को योग्यता वृद्धि के अधिक अवसर भी मिलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)