उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

कर्नाटक में मिली करारी हार पर भड़कीं मायावती, BSP नेताओं पर लगायी जमकर फटकार

mayawati
mayawati लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की। वहीं पार्टी के खराब प्रदर्शन पर नेताओं को जमकर पटकार लगाई।इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें कैडर के आधार पर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही कांग्रेस हमला करते हुए कहा सत्ता मिलने के बाद दलित-मुसलमानों को दरकिनार करना उनकी पुरानी परंपरा है । मायावती ने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों और उनकी जनविरोधी गतिविधियों के कारण बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का अभिशाप, मेहनतकशों को कम वेतन, सरकार के नए नियम, कानूनों और करों की बढ़ती पेचीदगियां, आदि कारण हैं। जनता का रोजमर्रा का जीवन त्रस्त हो रहा है, अब सत्ता पक्ष को यह महंगा पड़ रहा है। ये भी पढ़ें..WTC फाइनल के लिए भारत का पहला बैच लंदन रवाना, शार्दुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर मायावती ने कहा कर्नाटक में इन वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस को जीत दिलाई, लेकिन हमेशा की तरह सरकार बनाते समय उनकी उपेक्षा की गई। उनके दावे को दरकिनार करते हुए उन्हें न तो मुख्यमंत्री बनाया गया और न ही डिप्टी सीएम। यही सबक है कि कांग्रेस कर्नाटक में दलित और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी उनके बुरे दिनों में ही याद करती है। सत्ता में आते ही उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है। केवल कर्नाटक के लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इन वर्गों के लोगों को इस कड़वी सच्चाई को समझने और भविष्य के लिए तैयार होने की जरूरत है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)