बलियाः अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से बना राममय माहौल अब शादियों में भी दिखने लगा है। इसी कड़ी में BSP विधायक उमाशंकर सिंह के बेटे की शादी के बाद शुक्रवार यानी 23 फरवरी को उनके पैतृक गांव खनवर में होने वाले रिसेप्शन में मेहमानों को राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। उमाशंकर सिंह बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक हैं।
मायावती-अखिलेश यादव भी शादी में हुए थे शामिल
अपने सामाजिक कार्यों से दानवीर की छवि रखने वाले उमाशंकर सिंह बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक हैं। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बेटे प्रिंस यूकेश सिंह की शादी 18 फरवरी को लखनऊ में भव्य तरीके से हुई थी। बसपा विधायक के बेटे की शादी यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह के भाई रायबरेली निवासी ब्रिजेश सिंह की बेटी कनिका सिंह से हुई।
इस शादी समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। शादी समारोह में राजनीति, नौकरशाही और उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं थे। अब उमाशंकर सिंह ने अपने बेटे की शादी के बाद हो रहे रिसेप्शन में रसड़ा समेत जिले के लोगों के लिए भव्य व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ें..Varanasi: काशी विश्वनाथधाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने को तैयार: PM Modi
कार्यक्रम स्थल तक चलेंगी सैकड़ों बसें
दरअसल वाराणसी के राजेश माली ने अयोध्या में बनने वाले रामलला के भव्य मंदिर की आकृति बनाई है। जिसकी भव्यता देखने लायक है। इस भव्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई है। उमाशंकर सिंह ने कहा कि करीब 70 हजार कार्ड गांव-गांव बांटे गये हैं। आमंत्रित लोगों को खानवार स्थित कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए सैकड़ों बसों की व्यवस्था की गई है। सुबह 10 बजे से हर रूट पर बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। जो आपको नाश्ते और दोपहर के भोजन के बाद घर भी छोड़ देगी।
काजल राघवानी-खेसारी लाल लगाएंगे मनोरंजन का तड़का
बता दें कि समारोह में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अंकुश राजा समेत कला जगत की तमाम हस्तियां आ रही हैं। बसपा विधायक के बेटे के रिसेप्शन में आने को लेकर लोग उत्साहित दिख रहे हैं। क्योंकि उमाशंकर सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आमंत्रित किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)