प्रदेश उत्तर प्रदेश

कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सपा नेता रहे नदारद

kalyan-singh

लखनऊः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मंगलवार को लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। इसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे थे, जबकि समाजवादी पार्टी के नेता नदारद रहे। लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर विस्तार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में श्रद्धा के बोल से भी सियासी कहानी सुनाई दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मुलाकात पर सपा की ओर से चले गए दांव पर स्वतंत्र देव ने पलटवार कर दिया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे। बसपा अध्यक्ष मायावती समेत राज्य के 30-40 दलों के नेताओं को फोन किया। श्रद्धांजलि सभा में मुलायम या कोई सपा नेता नहीं आया, इसलिए स्वतंत्र देव कहना नहीं भूले कि मायावती ने सतीशचंद्र मिश्र को भेजा है। 20-25 दलों के नेता आए हैं। इस दौरान सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि कल्याण सिंह एक बड़ा नाम राजनीति में रहा है। वो आने वाली सदियों तक प्रेरणा देने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थ मल्होत्रा से अफेयर की चर्चे के बीच कियारा ने शेयर...

सतीश मिश्रा ने कहा कि मेरी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात कई बार हुई। वो ऐसे राजनेता थे जो कभी भी जनहित के फैसले को टालने का काम नहीं करते थे। मैं अपनी पार्टी की ओर से उनके परिवार और भारतीय जनता पार्टी को इस दुख की घड़ी को सहन करने की कामना करता हूं। गौरतलब है कि कल्याण सिंह के निधन के बाद जब सपा मुखिया अखिलेश या मुलायम सिंह नहीं पहुंचे तो प्रदेश के पिछड़ों के नेता के अनादर का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सवाल खड़े किए। आज फिर इशारों में कठघरा बनाया गया। इस सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ के सहसरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी इंद्रेश, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)