Mayawati, लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी हलचलें भी तेज होती जा रही हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर के राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। वहीं यूपी में भी सियासी पारा जनवरी की ठंड में भी हाई हो गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब तक अकेले चलने का ही रास्ता चुना है। वह लगातार कह रही हैं कि वह न तो सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का समर्थन करेंगी और न ही 'इंडिया गठबंधन' के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
मायावती ने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख जिससे भी गठबंधन की बात करते हैं, उनकी पहली शर्त बसपा से दूरी बनाए रखने की होती है। ऐसा कहकर मायावती का इशारा जाहिर तौर पर भारत गठबंधन में सपा की भूमिका की ओर था। इतना ही नहीं मायावती ने 2 जून 1995 (गेस्ट हाउस कांड) की घटना को याद करते हुए कहा कि सपा ने हमेशा दलित विरोधी फैसले लिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा कार्यालय के पास सपा ने ऊंचा पुल इसलिए बनवाया ताकि उपद्रवी तत्व बसपा कार्यालय, कर्मचारियों और की राष्ट्रीय प्रमुख को भी नुकसान पहुंचा सकें। इसी वजह से पार्टी दफ्तर से महापुरुषों की मूर्तियां हटाकर उनके घरों में शिफ्ट करनी पड़ीं। मायावती ने कहा कि इसी वजह से अब पार्टी की बैठकें अपने घर पर करनी पड़ रही हैं क्योंकि वहां हमले का खतरा है।
मायावती ने यूपी सरकार से अनुरोध किया है कि वह बहुजन समाज पार्टी के मौजूदा प्रदेश कार्यालय के स्थान पर कोई अन्य जगह उपलब्ध कराये जो सुरक्षित हो। मायावती ने कहा कि बसपा के पार्टी कार्यालय पर कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। मायावती ने मांग की है कि योगी सरकार को दलित विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए।
ये भी पढ़ें..Lok Sabha Election 2024: एमपी की 7 सीटों पर भाजपा को करनी होगी माथापच्ची, नए उम्मीदवारों को तलाशेगी पार्टी!
मायावती का अखिलेश पर जोरदार हमला
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज सुबह सपा मुखिया अखिलेश पर तीखा हमला किया। मायावती ने सोमवार को एक-एक कर पांच ट्वीट कर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है, जिससे उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि समाजवादी पार्टी अति पिछड़ा और दलित विरोधी पार्टी है। मायावती ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर अपनी दलित विरोधी चाल-चरित्र और चेहरा बदलने की कोशिश की थी, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सपा फिर से अपने दलित विरोधी जातिवादी एजेंडे पर आ गयी।
