
नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन (Pakistani drone) को मार गिराया है। 48 घंटे में दूसरी बार बीएसएफ को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता मिली है। BSF कमांडेंट घनश्याम दास ने बताया, "ड्रोन की गतिविधि काफी बढ़ गई है और जवानों के लिए यह नई चुनौती है। हमारे जवानों ने रात में इस ड्रोन की आवाज़ सुनी और 7 राउंड फायर किए। इससे 2.5 किलो हेरोइन मिला है।"
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, UP के दो मजदूरों की मौत
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात लगभग 8.27 बजे बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के छना गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा। ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे 2 पैकेट में 2.5 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 183वीं बटालियन ने अंजाम दिया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
सीमा पर लगातार बढ़ रही ड्रोन की गतिविधियां
गौरतलब है कि सीमा पर ड्रोन की गतिविधि काफी बढ़ गई है। लेकिन चौकस भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर नापाक हरकत और मंसूबे को नाकाम कर देते हैं। इस सीमा पर पिछले तीन दिनों में इस तरह ड्रोन घुसने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर और 16 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ को 4 दिनों के अंदर ये तीसरी बड़ी सफलता मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)