बेगूसरायः बिहार में बारहवीं की परीक्षाएं बुधवार से शुरु हो गई है। प्रदेश में नकल मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए बिहार सरकार और परीक्षा समिति ने कड़े बंदोबस्त किए थे। लेकिन बिहार की नीतीश सरकार नकल माफियाओं के आगे बेबस नजर आ रही है। पहले दिन की परीक्षा में प्रथम पाली के गणित और द्वितीय पाली के हिंदी का पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले प्रश्न पत्र वायरल (Physics question paper leaked) हो गया था।
वहीं गुरुवार को उससे भी एक कदम आगे बढ़कर 9:30 बजे से शुरू होने वाली प्रथम पाली की भौतिक (फिजिक्स) का क्वेश्चन पेपर सुबह 6 बजे ही लीक हो गया। यहां प्रश्न पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों के मोबाइल तक पहुंच गया। बिहार में नकल माफियाओं ने इस प्रश्न पत्र को सिर्फ वायरल (Physics question paper leaked) ही नहीं किया है, बल्कि नीतीश सरकार की व्यवस्था को भी खुली चुनौती दी है।
ये भी पढ़ें..इमरान के करीबियों पर गिरी गाज, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार
बता दें कि भौतिक के प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ पर मोबाइल नम्बर-7827396044 भी लिखा गया है। जिसमें छात्रों से कहा जा रहा है कि इस नम्बर पर 199 रुपये google pay या phone pay करें और पूरा प्रश्न ऑब्जेक्टिव का उत्तर सहित आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा । अब सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा केक्वेश्चन पेपर सील बंद कर बैंकों में रखा गया था तो यह लीक कैसे हुआ।
जबकि बैंक प्रश्न पत्र डिस्पैच करने के लिए आठ बजे खुलता है, तो यह सुबह छह बजे कहां से वायरल हुआ। सूत्रों का कहना है कि पहले नकल माफिया परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचने के बाद मोबाइल से फोटो खींचकर उसे आउट करते थे। लेकिन इस बार प्रिंटिंग होने वाले जगह से ही सेटिंग हो गई थी, वहीं से सभी विषय का प्रश्न पत्र बाहर हो चुका है। फिलहाल सारी कवायद के बीच नकल माफियाओं के इस करतूत ने बिहार की नीतीश सरकार की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । वहीं फेसबुक, टेलीग्राम,टि्वटर सहित तमाम सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)