लंदनः ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को ग्रांट शाप्स को ब्रिटेन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया। बेन वालेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह चार साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
वालेस, जिन्होंने चार वर्षों तक ब्रिटेन के रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर ब्रिटेन की सैन्य प्रतिक्रिया की देखरेख की। सुनक को लिखे अपने पत्र में वालेस ने कहा कि उनका वास्तव में मानना है कि अगले दशक में दुनिया अधिक असुरक्षित और अधिक अस्थिर हो जाएगी। अब निवेश का समय है। उन्होंने कहा कि जब से वह सेना में शामिल हुए हैं, उन्होंने खुद को अपने देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
ब्रिटेन के नये रक्षा मंत्री नियुक्त किये गये ग्रांट शाप्स कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रबल समर्थक रहे हैं। ग्रांट शाप्स ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान कई कैबिनेट पदों पर कार्य किया है। वह परिवहन, गृह विभाग, व्यापार और ऊर्जा विभाग के मंत्री रहे हैं। रक्षा मंत्री के रूप में यह शाप्स का पांचवां सरकारी पद होगा।
ये भी पढ़ें..
विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक के लिए मुंबई तैयार, हो...
ग्रांट शाप्स ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट कर अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई और कहा कि ऋषि सुनक द्वारा रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पिछले चार वर्षों में यूके की रक्षा और वैश्विक सुरक्षा में दिए गए जबरदस्त योगदान के लिए बेन वालेस को भी धन्यवाद दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)