महाराष्ट्र

बीड में रिश्वत मामले पुलिसकर्मी के घर एसीबी का रेड, 1.08 करोड़ नकद जब्त

maharashtra-news

मुंबई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बीड जिले में रिश्वत लेने के आरोपी पुलिसकर्मी के घर पर छापा मारा और 1 करोड़ 8 लाख रुपये नकद, दो फ्लैट के दस्तावेज, सोने के बिस्कुट और 72 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए। इस मामले में पुलिसकर्मी अभी भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

करोड़ों का घोटाला आया सामने

एसीबी सूत्रों के मुताबिक, बीड जिले के जिजाऊ मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था। इस मामले की जांच बीड पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। इस घोटाले में फंसे एक आरोपी को बचाने के लिए जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन मामला 30 लाख रुपये में तय हुआ था। लेकिन कारोबारी ने पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से कर दी थी। इस पर एसीबी ने जांच शुरू की।

ये भी पढ़ेंः- स्वाति मालिवाल मामले में बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

एक करोड़ से अधिक रुपए बरामद

इसकी भनक लगते ही पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े फरार हो गये थे। इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से उनके घर की तलाशी की इजाजत ली और शुक्रवार को खाड़े के बीड़ जिले स्थित घर पर छापा मारा। एसीबी की टीम ने उनके घर से मिले एक करोड़ आठ लाख रुपये नकद, दो फ्लैट के दस्तावेज, सोने के बिस्कुट और 72 लाख रुपये के आभूषण जब्त कर लिये हैं। इस मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक शंकर शिंदे के नेतृत्व में की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)