ब्रासीलियाः ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला लगातार रोचक होता जा रहा है। चुनाव में आमने-सामने मुकाबला कर रहे मौजूदा राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और पूर्व राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डीसिल्वा के बीच कांटे का संघर्ष है। अभियान के दूसरे दौर की पहली बहस में दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में पूर्व राष्ट्रपति व वामपंथी नेता लुइज इंसियो लूला डीसिल्वा को 48 प्रतिशत और मौजूदा राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 43 प्रतिशत वोट मिले थे।
दूसरे दौर के चुनाव अभियान की शुरुआत होते ही दोनों उम्मीदवार एक दूसरे पर आक्रामक हो गए हैं। दोनों के बीच हुई पहली बहस में पूर्व राष्ट्रपति डीसिल्वा ने कोरोना के दौरान हुईं मौतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस महामारी से ब्राजील में 680,000 मौतें हुईं, जबकि इनमें से आधे लोगों को बचाया जा सकता था। उन्होंने बोल्सोनारो सरकार पर कोविड टीकों की खरीद में देरी और अप्रमाणित इलाज को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें..‘Drishyam2’ में इस बार मिलेगा सस्पेंस का दोगुना डोज, ट्रेलर का...
बहस में मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो भी पूर्व राष्ट्रपति लूला के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि लूला की पार्टी ने देश पर 14 साल शासन किया और इस दौरान इन लोगों ने देश को भ्रष्टाचार और घोटालों में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि हालात इतने खतरनाक हो गए थे कि रिश्वतखोरी के आरोप में लूला को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। उनके साथ उनके समर्थक दर्जनों नेता गिरफ्तार हुए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…