खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

Pele Death: महान फुटबॉलर पेले का निधन, 82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, मेसी-रोनाल्डो हुए भावुक

Brazil legend Pele hospitalised again to undergo colon tumor treatment
Pele

मुंबईः 82 वर्षीय महान फुटबॉलर पेले का ब्राजील के साओ पाउलो में एक निजी अस्पताल में निधन (Pele Death) हो गया। वह कैंसर से सम्बंधित जटिलताओं से जूझ रहे थे और लगभग एक महीने भर्ती रहने के बाद अंतिम सांस ली। 'गैसोलिना', 'द ब्लैक पर्ल' और 'ओ री' (द किंग) जैसे विभिन्न नामों से पुकारा जाने वाला उपनाम 'पेले' एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो के लिए उनसे गोंद की तरह चिपक गया।

ये भी पढ़ें..Rishabh Pant: कितना भयंकर था पंत की कार का एक्सीडेंट…तस्वीरें आई सामने, पीठ पर गहरे जख्म, पैर में गम्भीर चोटें..

दुनिया ने अब तक के सबसे महान फुटबॉलर को 'पेले' (Pele Death) नाम से ही जाना। इसी नाम के साथ उन्होंने दुनिया को सबसे प्यारे और चहेते स्पोर्ट्स स्टार के रूप में छोड़ दिया। सितम्बर 2021 में उनकी बड़ी आंत में बने ट्यूमर को ऑपरेशन कर हटा दिया गया था। न तो उनके परिवार और न ही डॉक्टरों ने समझा कि यह अन्य अंगों में भी फैल गया है। उनका इस समय 'किडनी और कार्डियक डिसफंक्शन' से सम्बंधित इलाज चल रहा था।

पेले के निधन पर न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया में फुटबॉल बिरादरी और सैकड़ों प्रशंसकों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है। इस पीढ़ी के तीन सबसे उच्च श्रेणी के फुटबॉल खिलाड़ी, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi), पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और ब्राजील के नेमार (Neymar) समेत तमाम दिग्गजों ने इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले कप्तान लियोनेल मेसी ने गुरुवार को एक ट्वीट में ब्राजीलियाई फुटबॉल नायक पेले को अलविदा कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में खुद की और ‘द किंग’ की तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही लिखा, ‘रेस्ट इन पीस पेले।’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पेले के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी। हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा।'

वहीं ब्राजील के सुपरस्टार नेमार ने अपने देश के महानतम खेल आइकन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फुटबॉल के दिग्गज पेले ने ‘फुटबॉल को एक कला में बदल दिया।’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पेले से पहले, ’10’ सिर्फ एक संख्या थी।’ पेले के प्रसिद्ध जर्सी नम्बर के उत्तराधिकारी ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत फुटबॉलर पेले के साथ खुद की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

बता दें कि पेले विश्व फुटबॉल के मूल नंबर 10 थे, एक नंबर जो अब लियोनेल मेसी और काइलियन एम्बाप द्वारा खेला जाता है। वह प्रतिभा के साथ खेल खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे और इतने अजेय थे कि कई डिफेंडरों के सामने उन्हें फाउल करना ही एकमात्र विकल्प था। उदात्त कौशल के खिलाड़ी, मैदान में महान उपस्थिति, बेदाग स्थिति की समझ, जादुई ड्रिब्लिंग कौशल, दो शानदार पैर और एक विनाशकारी शक्तिशाली शॉट, दाएं पैर से खेलने वाले पेले एकमात्र ऐसे फुटबॉलर थे, जिन्होंने तीन बार - 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता।

वह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल हिस्ट्री एंड स्टैटिस्टिक्स द्वारा सेंचुरी और फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड के दो संयुक्त विजेताओं में से एक थे लेकिन दुनिया भर में खेल के लाखों प्रशंसकों के लिए पेले पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने फुटबॉल जोगो बोनिटो को 'सुंदर खेल' बनाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)