खेल

ब्राजील ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 6-1 से हराया

brazil-beat-indian-womens-football-team_135

नई दिल्लीः भारतीय महिला फुटबॉल टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में ब्राजील के हाथों 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ब्राजील ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के पहले ही मिनट में डेबोरा ओलीवेयरा ने गोल कर मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इस गोल के सात मिनट बाद ही मैच के आठवें मिनट में मनीषा कल्याण ने गोल कर भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका में तेज हवा के साथ हो रही बारिश से मचा हाहाकार, 14 लोगों की हुई मौत

मैच के 3वें मिनट में गिवाना कोस्टा ने एक और गोल कर ब्राजील को 2-1 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम की समाप्ती पर ब्राजील की टीम 2-1 से आगे रही। हाफ टाइम के बाद मैच के 52वें मिनट में एरिआडिना बोरजेस और 54वें मिनट में केरोलीन फेरज ने गोल कर ब्राजील की बढ़त 4-1 कर दी। इसके बाद गेस फेरेयरा ने 75वें मिनट में व बोरजेस ने 81वें मिनट में गोल कर ब्राजील को 6-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय महिला फुटबॉल टीम अपने अगले मुकाबले में 29 नवंबर को चिली का सामना करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)