UP Politics: वाराणसीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में लौटने के बाद एनडीए परिवार की ताकत बढ़ी है और गठबंधन भी मजबूत हुआ है। बिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के सवाल पर श्री पाठक ने कहा कि यह बेहद दुखद है।
विपक्षी दलों के बीजेपी पर हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब पटरी से उतर चुकी है। उनके पास कहने-सुनने को कुछ नहीं है। जनता ने उन्हें हाशिये पर धकेल दिया है। कांग्रेस पहले से ही अपनी भ्रष्टाचार की नीतियों के कारण हाशिए पर हैं। उनके पास करने को कुछ नहीं बचा है। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि ओमप्रकाश राजभर के आने के बाद एनडीए उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
ये भी पढ़ें..BJP Mission 2024: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए भाजपा...
इससे पहले उपमुख्यमंत्री पाठक का वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सुशील त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, पवन सिंह, शैलेश पांडे (प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा) ने स्वागत किया। हवाई अड्डे से उपमुख्यमंत्री गाड़ियों के काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कबीरचौरा स्थित नागरी नाटक मंडली सभागार में आयोजित मासिक पत्रिका सोच विचार के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को लखनऊ लौट आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
राजनीति