मुंबईः अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर बुधवार सुबह रिलीज हो गया है। ट्रेलर तीन मिनट से ज्यादा समय का है। इसको प्रभावशाली बनाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रेलर की शुरूआत बिग बी की आवाज से होती है, जिसमें वह उन पांच तत्वों के बारे में बताते है, जिनकी शक्तियां प्राचीन काल से ‘अस्त्रों’ को संग्रहीत करने में मदद करती है और एक ऐसे नौजवान की जो इस बात से अंजान है कि वो ब्रह्मास्त्र का सिकंदर है शिवा। इसी के बाद ही वीडियो में आलिया भट्ट की एंट्री दिखायी जाती है। इसके साथ ही फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय के भी किरदार से परिचय कराया गया है। वह इस फिल्म में निगेटिव रोल में दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कोरोना केस बढ़ने पर सीएम योगी ने जताई चिंता, कहा-बच्चों के...
फिल्म में रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभा रहे है। वहीं आलिया ईशा नाम की लड़की की भूमिका में है। इनके अलावा, फिल्म के विलेन के रूप में नागार्जुन और मौनी रॉय भी है। स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्च र्स द्वारा निर्मित यह मैग्नम ऑपस पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…