Jalaun: जालौन में शनिवार सुबह एक युवक अपनी प्रेमिका के घर गया और उसके कमरे में देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
काफी दिनों डिप्रेशन में था युवक
बता दें कि घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी की है। इस गांव के रहने वाले मनोज राजपूत (32) का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते युवक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।
युवक का लड़की के घर आना-जाना नहीं था, लेकिन शनिवार की सुबह वह ठंड से राहत पाने के लिए घर से करीब 500 मीटर दूर गांव में जल रहे अलाव पर ताप रहा था। इसी दौरान वह उठकर उसी गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया। वह घर पहुंचा और जहां लड़की पढ़ रही थी, वहां पहुंचकर युवक ने खुद को गोली मार ली।
जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
गोली की आवाज सुनकर आसपास बैठे लोग करन सिंह राजपूत के घर की ओर दौड़े, जहां कमरे के अंदर खून से लथपथ मनोज का शव पड़ा था और पास में ही एक देशी पिस्तौल पड़ी थी। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई, इस घटना को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
जिन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं कालपी सीओ डॉ. देवेन्द्र पचौरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।
यह भी पढ़ेंः-विकास भवन में सांसद ने की डीएम सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक, दिए ये निर्देश
उन्होंने बताया कि मनोज का गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था वह उसकी ही जाति की थी, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था। पिछले डेढ़ साल से दोनों का किसी के घर आना-जाना नहीं था, लेकिन शनिवार की सुबह युवक अचानक लड़की के घर पहुंच गया और तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि घटना को और स्पष्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)